home page

अनूपपुर: मां नर्मदा लोक विकास एवं सौंदर्यीकरण से अमरकंटक का स्वरूप होगा भव्य- कलेक्टर

 | 
अनूपपुर: मां नर्मदा लोक विकास एवं सौंदर्यीकरण से अमरकंटक का स्वरूप होगा भव्य- कलेक्टर


अनूपपुर: मां नर्मदा लोक विकास एवं सौंदर्यीकरण से अमरकंटक का स्वरूप होगा भव्य- कलेक्टर


पवित्र नगरी अमरकंटक के विकास कार्यों की समीक्षा कर कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

अनूपपुर, 4 सितंबर (हि.स.)। मां नर्मदा के उद्गम स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक में मां नर्मदा लोक के विकास एवं सौंदर्यीकरण तथा अब तक अमरकंटक के विकास के लिए किए गए कार्यों के अद्यतन स्थिति की समीक्षा बुधवार को अमरकंटक स्थित सर्किट हाउस में कलेक्टर हर्षल पंचोली ने की। बैठक में दंडाधिकारी पुष्पराजगढ़ सुधाकर सिंह बघेल नगर परिषद अमरकंटक की अध्यक्ष पार्वतीबाई सहित मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम सहित नगरीय निकाय, जल संसाधन,वन आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें। जिसमें पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अमरकंटक के सौंदरीकरण कार्यों तथा नर्मदा लोक के प्रस्तावित विकास कार्यों के संबंध में अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई।

कलेक्टर ने प्रसाद योजना तथा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को कार्यों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को अमरकंटक के भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए कार्यों में व्यापकता रखने के निर्देश दिए। अमरकंटक में आयोजित पर्व तथा मेलो में श्रद्धालुओं व पर्यटकों के आवागमन के लिए पार्किंग आदि के संबंध में एमपीटी, नगरीय निकाय के अधिकारियों से जानकारी लिया और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सुक्षाव रखें।

कलेक्टर ने एमपीटी के अधिकारियों को नर्मदा मंदिर के बाहरी प्रवेश द्वार में कलात्मक पेंटिंग करने निर्देश दिए। साथ ही दिए गये निर्देश व सुझाव के अनुरूप अमरकंटक का बेहतर सौंदर्यीकरण करने के कार्य को मूर्त रूप दिया जाएगा जिससे स्थानीय उद्यमियों को फायदा होगा। उन्होंने अमरकंटक नर्मदा लोक के विकास व सौंदरीकरण प्लान की जानकारी लेते हुए इसे और व्यापक बनाने के संबंध में निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि अमरकंटक नर्मदा लोक के सौंदर्यीकरण कार्य के उपरांत अमरकंटक का स्वरूप और भव्य होगा उन्होंने यहां धार्मिक स्थलों के विकास के साथ-साथ पर्यटन गतिविधियों के विकास पर भी जोर दिया उन्होंने पैवेलियन, एयर बैलून, जिप लाइन, एटीवी बाईक्स आदि की गतिविधि संचालन के संबंध में सतपुड़ा एडवेंचर क्लब पचमढ़ी द्वारा प्रस्तुत पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन का अवलोकन करते हुए गतिविधि को प्रारंभ किए जाने के लिए आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए।

कपिलधारा में निर्माणाधीन कैटीलीवर व्यू प्वाइंट का जायजा

कलेक्टर हर्षल पंचोली ने पवित्र नगरी अमरकंटक स्थित कपिलधारा मैं पर्यटन विकास निगम द्वारा बनाए जा रहे कातिलीवर व्यू प्वाइंट का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने सुरक्षा के सभी पैरामीटर का ध्यान रखना तथा कपिलधारा क्षेत्र में आवश्यक साफ सफाई के संबंध में दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला