home page

उज्जैनः सिंहस्थ के बड़े कार्यो के साथ शिप्रा शुद्धिकरण पर ध्यान दे प्रशासन

 | 
उज्जैनः सिंहस्थ के बड़े कार्यो के साथ शिप्रा शुद्धिकरण पर ध्यान दे प्रशासन


उज्जैन, 4 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं मां मनसा देवी ट्रस्ट हरिद्वार के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी महाराज, अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरि महाराज, दत्त अखाड़ा के गादीपति पीर महंत सुंदरपुरी महाराज सहित अन्य संतों ने गुरुवार को शिप्रा के हरिहर घाट से छोटी रपट तक दौरा कर जल का आचमन किया। उन्होंने शासन-प्रशासन मांग की कि जिस प्रकार से सिंहस्थ के बड़े निर्माण कार्यों पर ध्यान दिया जा रहा है, उसी प्रकार शिप्रा नदी के शुद्धिकरण पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। वर्तमान में रामघाट पर जो जल है वह आचमन योग्य नहीं है, अभी से गंभीरता से ध्यान देना होगा।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत हरि गिरि महाराज ने कहा कि सिंहस्थ-2016 से पूर्व रामघाट के कुछ भाग से गाद निकाली गई थी। जहां से घाट निर्माण कार्य शुरू हो रहा है, वहां से लेकर रामघाट के पूरे क्षेत्र में बड़ी मशीने उतार कर गाद निकली जानी चाहिए। इससे नदी का जो जल स्रोत रुका हुआ है, वह पुन: प्रारंभ हो सकेगा। महंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को अखाड़ा परिषद कार्यालय, प्रयागराज में पत्र देकर मांग की गई थी कि शिप्रा शुद्धिकरण और गहरीकरण पर ध्यान दें। ज्ञात रहे अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और महामंत्री उज्जैन में सिंहस्थ निर्माण कार्यों का मौके पर जाकर बिना अधिकारियो के निरीक्षण कर रहे हैं। वे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को कार्यों की गुणवत्ता के बारे में बताएंगे।

दत्त अखाड़े में किया पूजन

दत्त जयंती पर गुरुवार को शिप्रा तट स्थित दत्त अखाड़े में वर्तमान गादीपति पीर सुंदरपुरी महाराज के सानिध्य में दत्त भगवान का अभिषक-पूजन व आरती कर उत्सव मनाया गया। पंडितों ने मंत्रोच्चार कर पूजन-अनुष्ठान किया। पश्चात भगवान का शृंगार किया गया। मंदिर में स्थित भगवान दत्तात्रय के चरण पादुका का पूजन भी किया गया। अखाड़े की ओर से पूजा-अनुष्ठान महंत आनंद पुरी महाराज ने किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्रपुरी महाराज, महामंत्री महंत हरिगिरि महाराज, महंत रामेश्वर गिरि महाराज सहित अनेक संत-महंत शामिल हुए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल