home page

उज्जैनः अखिल भारतीय विद्या भारती ने किया संगीत विषयक मंथन

 | 
उज्जैनः अखिल भारतीय विद्या भारती ने किया संगीत विषयक मंथन


उज्जैन, 7 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में विद्या भारती संगीत विषय की अखिल भारतीय बैठक रविवार को चिंतामण मार्ग स्थित सम्राट विक्रमादित्य प्रशिक्षण एवं शोध केंद्र के भवन में सम्पन्न हुई। तीन दिवसीय इस बैठक में विद्या भारती के वार्षिक गीतों की संगीतमय प्रस्तुतियों को अंतिम स्वरूप दिया गया। बैठक में देश के विविध प्रांतों से आए संगीत विषय के संयोजकगण शामिल हुए।

विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की योजनानुसार विद्या भारती संगीत विषय की अखिल भारतीय बैठक का शुभारंभ संगीत विषय के प्रभारी एवं पश्चिम उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री डोमेश्वर साहू, पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के सह संगठन मंत्री एवं संगीत विषय के सह प्रभारी राममनोहरजी तथा संगीत विषय के अखिल भारतीय संयोजक, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित ख्यात ध्रुपद गायक विनोद द्विवेदी ने दीप प्रज्ज्वलन करके किया।

अतिथि स्वागत मालवा प्रांत प्रशिक्षण निदेशक डॉ. रविंद्र शर्मा तथा महाप्रबंधक महेश गुप्ता ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए डोमेश्वर साहू ने संगीत को मानव जीवन के लिए लाभकारी बताते हुए कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप संगीत को अन्य विषयों से जोडक़र पढ़ाए जाने की अत्यंत आवश्यकता है। उन्होंने विद्यालयीन शिक्षा में संगीत की भूमिका एवं उसके बहुआयामी प्रभावों पर प्रकाश डाला।

बैठक में देश के विविध प्रांतों से आए संगीत विषय के संयोजकों ने भाग लिया। इस अवसर पर विद्या भारती के वार्षिक गीतों की संगीतमय प्रस्तुतियों को अंतिम स्वरूप दिया गया। देशभक्ति विषय पर आधारित इन गीतों की रिकॉर्डिंग सम्राट विक्रमादित्य भवन स्थित विद्या भारती डिजिटल स्टूडियो में हुई। तीन दिवसीय बैठक सारगर्भित चर्चाओं के साथ पूर्ण हुई, जिसमें संगीत शिक्षा को और अधिक प्रभावी एवं उपयोगी बनाने हेतु महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल