home page

दमोह : मस्जिद के पास से अवैध अतिक्रमण सहित अंडा मुर्गा मटन की दुकानों को हटाया

 | 
दमोह : मस्जिद के पास से अवैध अतिक्रमण सहित अंडा मुर्गा मटन की दुकानों को हटाया


दमोह : मस्जिद के पास से अवैध अतिक्रमण सहित अंडा मुर्गा मटन की दुकानों को हटाया


दमोह, 17 जुलाई (हि.स.)। नगर में पठानी मोहल्ला मस्जिद के समीप अतिक्रमण हटाने की कार्यवाई करते हुए प्रशासन और नगर पालिका ने अंडा मुर्गा एवं मटन की दुकानों को भी हटाया।

कार्रवाई के लिए जैसे ही प्रशासन और नगर पालिका के साथ पुलिस बल पहुंचा क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि यहां पर अतिक्रमण कितना है इसकी जानकारी देने के लिए नगर पालिका ने प्रशासन और पुलिस का सहयोग मांगा था। और इसी हिसाब से पुलिस बल पहुंचा था, लेकिन अचानक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई प्रारंभ होने से तनाव की स्थिति निर्मित हो गई और फिर एसडीएम आर.एल.बागरी और सीएसपी एच.आर.पांडे को पहुंचकर मोर्चा संभालना पड़ा अतिरिक्त पुलिस बल के साथ यहां बिगड़ती स्थिति को नियंत्रित किया गया।

कार्रवाई से प्रभावित लोगों ने जहां सहयोग की बात कही वहीं प्रशासन पर पक्षपात पूर्ण रवैया बनाने का भी आरोप लगाया। गत दिवस पठानी मोहल्ला क्षेत्र में अजमेरी गार्डन के पास रहने वाले युवक की वाहन से कुचलकर हत्या करने के मामले में क्षेत्र में तनाव बना हुआ है। यहां समीप स्थित अति प्राचीन शिव मंदिर के पास आरोपी अब्दुल आदिल और उसके पिता नसीर पर अतिक्रमण करने का आरोप लगाया जा रहा है। प्रशासन का कहना है स्थाई अतिक्रमण पर कार्यवाई करने की एक प्रक्रिया होती है जिसके तहत हम काम कर रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हंसा वैष्णव