home page

राजगढ़ःअज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल, हालत गंभीर

 | 
राजगढ़ःअज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल, हालत गंभीर


राजगढ़, 21 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग-46 पर शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र में ग्राम खानपुरा स्थित शिवानी होटल के सामने बुधवार शाम तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे डायल 112 के स्टाफ ने घायल युवकों को सिविल अस्पताल ब्यावरा पहुंचाया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

पुलिस ने मामले में जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार हाइवे स्थित खानपुरा जोड़ के समीप शिवानी होटल के सामने गुना तरफ से जा रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने अचानक यूटर्न लेते हुए बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार हंसराज (18)पुत्र गंगाराम बंजारा और मुकेश बंजारा (17) साल निवासी संवासड़ा थाना कालीपीठ घायल हो गए, जिन्हें डायल 112 पर तैनात एएसआई राकेश शर्मा ने तत्परता दिखाते हुए अस्पताल पहुंचाया।

बताया गया है कि बाइक सवार दोनों युवक ब्यावरा से मजदूरी कर अपने गांव संवासड़ा लौट रहे थे तभी ग्राम खानपुरा के समीप हादसे का शिकार हो गए। दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके से भाग गया। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक