home page

उमरिया: रिहायशी इलाके में घुसा जंगली भालू, पार्क प्रबंधन ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

 | 
उमरिया: रिहायशी इलाके में घुसा जंगली भालू, पार्क प्रबंधन ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा


उमरिया, 6 दिसंबर (हि.स.)। मध्‍य प्रदेश के उमरिया जिले के मानपुर नगर में पिछले एक सप्ताह से एक जंगली भालू के देखे जाने की खबर लगातार आ रही थी इतना ही नही दुकानों में लगे सी सी टी व्ही फुटेज में भी रात के समय नगर की सड़कों पर विचरण करते दिखा जिसके कारण नागरिक दहशत में रहे। इसकी सूचना वन विभाग को भी मिली जिस पर वन विभाग ने नागरिक सुरक्षा एवं वन्यजीव संरक्षण को ध्यान में रखते हुए बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व की टीम द्वारा स्थिति पर निरंतर निगरानी की गई।

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक डॉक्टर अनुपम सहाय ने बताया कि 5 तथा 6 दिसंबर की मध्य रात्रि में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व मानपुर रेंज के वन परिक्षेत्राधिकारी मुकेश अहिरवार तथा रेस्क्यू टीम द्वारा वार्ड क्रमांक 9 इंदिरा कॉलोनी के पीछे से उक्त नर जंगली भालू को सुरक्षित रूप से रेस्क्यू किया गया।

रेस्क्यू प्रक्रिया इस प्रकार संचालित की गई कि भालू को किसी प्रकार की चोट या हानि न पहुँचे। रेस्क्यू के बाद नर भालू को बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व के कोर क्षेत्र में सुरक्षित रूप से छोड़ा गया, जिससे वह अपने प्राकृतिक आवास में निर्बाध रूप से रह सके।

वहीं क्षेत्र संचालक ने आमजन से अपील किया है कि जंगली प्राणियों के देखे जाने पर घबराएँ नहीं, उन्हें उकसाने, पास जाने या भगाने का प्रयास न करें, तथा तुरंत वन विभाग को सूचना दें। विभाग नागरिक सुरक्षा एवं वन्यजीव संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ निरंतर कार्यरत है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेन्‍द्र त्रिपाठी