home page

पशुपतिनाथ मंदिर की दान पेटी से निकली 10 लाख रूपये की राशि, सोना-चांदी भी मिला

 | 


मंदसौर, 21 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मंदसौर नगर के विश्व प्रसिद्ध अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के गर्भगृह में स्थित दान पेटी को बुधवार को खोला गया। पहले ही दिन की गिनती में दान पात्र से 10 लाख रुपये से अधिक की नकद राशि निकली है। नोटों की गिनती का काम दो दिन अर्थात आज भी जारी रहेगा। खास बात यह है कि इस बार दान में भारतीय मुद्रा के साथ-साथ विदेशी करेंसी, चांदी के आभूषण और सोना भी प्राप्त हुआ है।

बुधवार को खुली दान पेटी में भारतीय नोटों के अलावा विदेशी मुद्रा भी मिली है। इसमें संयुक्त राज्य अमेरिका , नेपाल और संयुक्त अरब अमीरात का एक-एक नोट शामिल है। यह इस बात का प्रमाण है कि भगवान पशुपतिनाथ की ख्याति अब देश ही नहीं, बल्कि विदेशों तक फैल चुकी है। यहां न केवल देश के विभिन्न राज्यों से बल्कि विदेशी पर्यटक भी बाबा भोले के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। मंदिर प्रबंधन समिति के अनुसार नकद राशि के अलावा दान पेटी से चांदी के आभूषण और सोना भी प्राप्त हुआ है। फिलहाल गिनती जारी है। पूरी प्रक्रिया की निगरानी मंदिर प्रबंधन समिति कर रही है। विधिवत जांच और गणना पूरी होने के बाद सारी राशि जिला सहकारी बैंक में जमा कराई जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया