आगरमालवाः विशाल सामूहिक विवाह सम्मेलन में हुई 551 जोड़ों की शादी
आगरमालवा, 14 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के आगरमालवा जिले में विधायक मधु गहलोत की अगुवाई में नरसिंह फाउंडेशन के बैनर तले रविवार को ऐतिहासिक क्षणों के साथ सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ। नवीन कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित इस महाआयोजन में सामाजिक समरसता. परंपरा और सेवा भाव का अद्भुत संगम देखने को मिला। जिले सहित आसपास के क्षेत्रों से दो लाख से अधिक लोगों की मौजूदगी ने आयोजन को अभूतपूर्व बना दिया. जिससे सुबह से ही शहर में वाहनों की लंबी कतारें नजर आने लगीं। गायत्री परिवार के 551 से अधिक पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार और विधि-विधान के साथ विवाह संस्कार संपन्न कराए गए।
व्यवस्थाओं को सुचारु बनाए रखने के लिए करीब 5 हजार वालेंटियर तैनात रहे जिन्होंने अतिथियों के मार्गदर्शन. विवाह मंडप संचालन और विशाल भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाली। वही इस भव्य आयोजन में जिले के भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने पूर्ण रूप से सहयोग दिया। आयोजन के दौरान कई दृश्य लोगों के आकर्षण का केंद्र बने। एक दूल्हा पारंपरिक बैलगाड़ी में सवार होकर अपने मित्रों और परिजनों के साथ नाचते-गाते विवाह स्थल पहुंचा जिसका वीडियो दिनभर सोशल मीडिया पर वायरल रहा। वहीं एक दिव्यांग सहित चार दुल्हनों को हेलीकॉप्टर से पूरी विधानसभा का भ्रमण कराया गया जो आयोजन की विशेष और सराहनीय पहल के रूप में चर्चा में रही।
इसी भव्य आयोजन के बीच एक दुखद घटना भी सामने आई जब तनोडिया निवासी महेश पुत्र ओमकार लोहार एक दूल्हे के पिता का हार्ट अटैक से निधन हो गया। इस घटना से कार्यक्रम स्थल पर कुछ समय के लिए शोक का माहौल बन गया। सम्मेलन को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय. तुलसी सिलावट और बागेश्वरधाम पीठ के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित कर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया।
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने आयोजन को ऐतिहासिक बताते हुए विधायक मधु गहलोत के इस सामाजिक प्रयास की मुक्तकंठ से सराहना की। करीब 5 हजार वाहनों के शहर में प्रवेश से यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई और कई स्थानों पर जाम की स्थिति बनी हालांकि यातायात पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए हालात पर नियंत्रण बनाए रखा। विधायक मधु गेहलोत ने अपने छोटे बेटे मोहित की शादी भी इसी सामूहिक विवाह सम्मेलन में करते हुए यह आयोजन किया था, जिसमें गरीब और जरूरतमंद बेटियों को शादी के लिए उपहार और गृहस्थी का सामान दिया गया। इसके साथ ही विधायक मधु गेहलोत ने अपनी बेटियों की तरह इन सभी बेटियों को विदा किया।
हिन्दुस्थान समाचार / रितेश शर्मा

