home page

अनूपपुर: बीच सड़क बनी दो युवतियों के लिए अखाड़ा, गुत्थम-गुत्थी करते देख रहे तमासबीन

 | 
अनूपपुर: बीच सड़क बनी दो युवतियों के लिए अखाड़ा, गुत्थम-गुत्थी करते देख रहे तमासबीन


अनूपपुर: बीच सड़क बनी दो युवतियों के लिए अखाड़ा, गुत्थम-गुत्थी करते देख रहे तमासबीन


अनूपपुर: बीच सड़क बनी दो युवतियों के लिए अखाड़ा, गुत्थम-गुत्थी करते देख रहे तमासबीन


अनूपपुर, 17 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में कानून व्यवस्था और सामाजिक मर्यादा पर सवाल खड़े करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर शनिवार को तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो जिले के राजेंद्रग्राम थाना क्षेत्र का है, जहां बीच सड़क पर दो युवतियों के बीच जमकर गुत्थम-गुत्थी हुई। देखते ही देखते सड़क अखाड़े में तब्दील हो गई और दोनों युवतियां एक-दूसरे को पटक-पटक कर पीटती नजर आईं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना व्यस्त सड़क पर हुई, जहां अचानक दोनों युवतियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों ने सरेआम हाथापाई शुरू कर दी। सड़क पर चल रहे वाहन रुक गए, यातायात प्रभावित हुआ और राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। हैरानी की बात यह रही कि काफी देर तक लोग तमाशबीन बने रहे और किसी ने भी बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं जुटाई।

मारपीट के दौरान दोनों युवतियां एक-दूसरे को जमीन पर पटकती और घसीटती दिखीं। इस पूरे घटनाक्रम का किसी ने मोबाइल से वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है और लोग खुलेआम सड़क पर कानून को हाथ में लेने की प्रवृत्ति पर चिंता जता रहे हैं।

सूत्रों की माने तो मारपीट के पीछे आपसी विवाद या पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही है, हालांकि वास्तविक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। वीडियो की सत्यता की पुष्टि के बाद संबंधित युवतियों की पहचान कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना ने एक बार फिर सार्वजनिक स्थानों पर बढ़ते आपसी विवाद और कानून के भय के खत्म होते प्रभाव को उजागर किया है। प्रशासन और पुलिस से आमजन ने मांग की है कि ऐसी घटनाओं पर सख्ती बरती जाए, ताकि भविष्य में कोई भी बीच सड़क कानून को चुनौती देने की हिम्मत न कर सके।

राजेंद्रथाना प्रभारी प्रकाशचंद्र कोल ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने पर घटनास्थल में पहुंचे थे लेकिन वहां कोई भी शिकवा शिकायत के लिए कोई नहीं मिली।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला