home page

देवास रोड पर डंपर ने कार को टक्कर मारी, महाराष्ट्र के श्रद्धालु घायल

 | 
देवास रोड पर डंपर ने कार को टक्कर मारी, महाराष्ट्र के श्रद्धालु घायल


उज्जैन, 18 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में रविवार को देवास रोड पर तेज रफ्तार डंपर ने सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार में सवार 4 श्रद्धालु घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि कार में सवार श्रद्धालु महाकाल दर्शन करने के बाद सीहोर जा रहे थे। हादसे के बाद चालक डंपर छोडक़र भाग निकला। पुलिस नेब्त कर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

नागझिरी थाना पुलिस ने बताया कि देवास रोड स्थित कार केयर के सामने कार क्रं. एमएच 26 एके 3893 को सामने से आ रहे डंपर जीजे 09 एयू 6098 के चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर के कारण कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके कारण उसमें सवार लोग अंदर फंस गए। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला और तत्काल चरक अस्पताल पहुंचाया। वहीं हादसे के बाद चालक मौके पर ही ड पर छोडक़र भाग निकला। इस दौरान मौके पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई थी। पुलिस ने मशक्कत के बाद दोनों वाहनों को घटना स्थल से हटाया।

उज्जैन से जा रहे थे सीहोर

थाना प्रभारी कमल निगवाल ने बताया कि हादसे में दीपक पानपुरा, संदीप, गणेश और सिद्धवर निवासी महाराष्ट्र घायल हो गए थे। जिन्हे उपचार के लिए चरक अस्पताल पहुंया। पुलिस ने बताया की कार में सवार लोग महाराष्ट्र से दर्शन करने के लिए शनिवार को उज्जैन आए थे। रविवार सुबह महाकाल दर्शन के बाद सीहोर जाने के लिए रवाना हुए थे, इसी दौरान यह हादसा हो गया। नागझिरी पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है। फरार चालक की तलाश की जारी है। पुलिस क्षेत्र में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से वाहन और चालक की पहचान करने में जुटी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल