उज्जैनः माघ मास की गुप्त नवरात्रि में पहले दिन भक्तों का सैलाब
उज्जैन, 19 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में माघ मास की गुप्त नवरात्रि के पहले दिन सोमवार को प्रमुख शक्तिपीठ हरसिद्धि माता मंदिर में दीपमालिका दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु एकत्रित हुए। इसी के साथ 9 दिन माता की गुप्ता आराधना पूजा का दौर शुरू हो गया
शहर के हरसिद्धि मंदिर, गढ़ कालिका, भूखी माता ,24 खंबा माता, चामुंडा माता ,नगरकोट की माता ,विंध्यवासिनी माता आदि प्राचीन मंदिरों में भी गुप्त नवरात्रि में साधक गुप्त साधना कर रहे हैं l महंत रामचंद्र गिरी ने बताया कि माता हरसिद्धि मंदिर में पहले दिन पुजारी रजत गुरु द्वारा आकर्षक श्रंगार किया गया। पश्चात मंगला आरती से दर्शनों का सिलसिला आरंभ हुआ जो देर रात तक चलता रहाl शाम को परिसर की दोनों विशाल दीपमलिकाएं प्रज्वलित की गईl दीप मालिकाओं के दर्शन के लिए हजारों भक्त माता मंदिर में उपस्थित थेl जैसे ही ज्योत प्रज्वलित हुई भक्तों के जयकारे गूंज उठे। मंदिर में गुप्त नवरात्रि अंतर्गत पूजा पाठ सप्तशती यज्ञ आदि का दौर चलेगाl
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल

