शहर की पॉश कॉलोनी में घर के बाहर खड़ी कार में पेट्रोल डालकर लगाई आग
उज्जैन, 19 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में पॉश कॉलोनी एलपी भार्गव नगर में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात दो बदमाशों ने शहर के गारमेंट और रियल एस्टेट कारोबारी की उसी के घर के सामने खड़ी कार में आग लगा दी। सनसनीखेज वारदात में कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें शॉल ओढ़कर आए दो बदमाश कार में पेट्रोल डालकर आग लगाते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी है।
माधवनगर थाना पुलिस ने बताया कि गारमेंट और रियल एस्टेट कारोबारी नरेश धनवानी निवासी एलपी भार्गव नगर के घर के बाहर उनकी कार क्रं. एमपी 13 पी 1313 खड़ी थी। रविवार-सोमवार दरमियानी रात 2.30 से 3 बजे के बीच दो बदमाश बाइक पर सवार होकर नरेश के घर के बाहर पहुंचे। दोनों ने शरीर पर सफेद शॉल लपेट रखी थी। पहले बदमाशों ने कार का कांच तोड़ा, इसके बाद उसमें पेट्रोल डालकर आग लगा दी। कुछ ही पलों में आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया और कार धधकती हुई जलने लगी। माधवनगर थाना पुलिस द्वारा निकालवाए गए सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि एक बदमाश कार में पेट्रोल डालकर आग लगा रहा है, जबकि दूसरा बदमाश मोबाइल फोन से पूरी वारदात का वीडियो रिकॉर्ड करता नजर आता है। इसके बाद दोनों बाइक से मौके से भाग निकलते हैं। बताया जा रहा है कि कार की कीमत करीब 11.50 लाख रुपए थी।
फुटेज के आधार पर तलाश शुरू
कार से आग की लपट देखकर लोगों ने पहले तो धनवानी को सूचना दी और उसके कुछ ही देर बाद फायर ब्रिगेड भी मौके पहुंच गई। दमकल जब तक आग पर काबू पाती, तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिया है और उसी के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
3 दिन पहले कांच भी फोड़े
कारोबारी नरेश धनवानी ने पुलिस के समक्ष आरोप लगाया कि गुरुवार रात में भी बदमाशों ने उनके घर के आंगन में खड़ी एमजी हेक्टर कार का कांच फोड़ दिया था। उस मामले में माधव नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई। इसके कुछ ही दिनों बाद बदमाशों ने दूसरी कार को आग के हवाले कर दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल

