आगरमालवाः व्यापारी से दुकान में घुसकर मारपीट, पीड़ित ने एसपी से लगाई गुहार
आगरमालवा, 8 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के आगरमालवा जिले के सुसनेर में एक दुकान में घुसकर मारपीट और लूट का मामला सामने आया है। पीड़ित पंकज उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम खजूरी चौपड़ा ने पुलिस कार्रवाई पर असंतोष जताते हुए सोमवार को पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह को आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ उचित धाराओं में प्रकरण दर्ज करने की मांग की है।
पीड़ित पंकज ने बताया कि यह घटना 7 दिसंबर को हुई थी। वह डॉक बंगले के पास स्थित अपने मौसी के बेटे मनोज की दुकान पर गल्ले पर बैठा था। तभी सुसनेर निवासी जयेश जैन, रक्षित जैन और निखिल जैन दुकान में आए। उन्होंने पंकज के भाई गोविंद से विवाद का हवाला देते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोप है कि तीनों आरोपियों ने पंकज को गल्ले से घसीटकर लात-घूंसों से पीटा, उसका सिर पास रखी टेबल पर पटका और कपड़े फाड़ दिए। हमलावरों ने गल्ले में रखे 10 हजार रुपये भी निकाल लिए। बीच-बचाव करने आए दुकान के कर्मचारी के साथ भी बदसलूकी और मारपीट की गई।
पीड़ित ने बताया कि घटना स्थल पर पुलिस भी पहुंची थी, लेकिन आरोपियों ने थाना प्रभारी की बात नहीं मानी और उनके सामने ही मारपीट जारी रखी। बाद में थाना प्रभारी ने पीड़ित को थाने ले जाकर बैठा दिया, जबकि आरोपियों को छोड़ दिया गया। पीड़ित का आरोप है कि थाने में उसकी पूरी शिकायत दर्ज नहीं की गई। पुलिस ने केवल एनसीआर (गैर-संज्ञेय रिपोर्ट) दर्ज की, जबकि घटना में दुकान में घुसकर तोड़फोड़, मारपीट, लूट और जान से मारने की धमकी जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। पंकज ने एसपी विनोद कुमार सिंह को सौंपे आवेदन में आरोपियों पर कठोर धाराओं में मामला दर्ज करने और दंडात्मक कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित ने यह भी बताया कि आरोपी उसे लगातार धमकी दे रहे हैं कि यदि उसने दुकान खोली तो उसे जान से मार दिया जाएगा। उसने आवेदन के साथ दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज और फोटो भी साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत किए है।
हिन्दुस्थान समाचार / रितेश शर्मा

