उज्जैनः देश के 6 वैज्ञानिक और 25 श्रेष्ठ जीव वैज्ञानिक सम्मानित
उज्जैन, 10 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में सम्राट विक्रमादित्य विवि के प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला के सभागार में बुधवार को आयोजित सम्मान समारोह में डॉ.तेजप्रकाश व्यास को विशिष्ट लाइफ साइंटिस्ट अवार्ड-2025 से सम्मानित किया गया। इसीप्रकार अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर रहे देश के 6 वैज्ञानिकों ओर 25 श्रेष्ठ जीव वैज्ञानिकों को राजदूत सम्मान से सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह के अतिथि सम्राट विक्रमादित्य विवि के कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज थे। यह समारोह प्राणिकी एवं जैस प्रोद्योगिकी अध्ययनशाला के सभागार में महान वैज्ञानिक डॉ. हरस्वरूप की 103वीं जयंती पर आयोजित हुआ था। इस अवसर पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन भी हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो. भारद्वाज ने कहा कि अलंकरण से सम्मानित डॉ. तेजप्रकाश व्यास 14 वर्षों से डॉ.हरस्वरूप की जयंती पर जैव विज्ञान अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाते हैं और वैज्ञानिकों को सम्मानित करते हैं। यह उनका अपने गुरू के प्रति समर्पण का सर्वोकृष्ट उदाहरण है। उन्होने बताया कि डॉ. हरस्वरूप विक्रम विवि के रहे हैं। वर्ष-1981 में उनके निर्वाण के 45 वर्ष बाद भी उनकी स्मृति को यादगार बनाए गौरव की बात है।
समारोह की अध्यक्षता देवेन्द्रकुमार मेहता ने की। अपने सम्मान के प्रत्युत्तर में डॉ.व्यास ने बताया कि डॉ. हरस्वरूप द्वारा 1950 के दशक मे किए गए आनुवांशिकी विषय के शोध ने विश्व के वैज्ञानिकों को शोध की नई दिशा प्रदान की थी। वे 20वीं शताब्दी के आनुवंशिकी अभियंता,आणविक तथा विकासात्मक जीवविज्ञानी थे।
आयोजन में वैज्ञानिक डॉ.आशा खन्ना जबलपुर,डॉ.एससी कोठारी एवं डॉ.शरद श्रीवास्तव दोनों उज्जैन ,डॉ.नरेन्द्र कुमार कौशिक भोपाल,डा.मोहनप्रकाश अरोरा गाजियाबाद और डॉ.जीएस टुटेजा दिल्लीए छब्त्द्ध को सम्मानित किया गया। इसीप्रकार विरासत सम्मान से देवेन्द्र कुमार मेहता इंदौर एवं अलका कुमारी उज्जैन को सम्मानित किया गया।
इसीप्रकार 25 श्रेष्ठ जीव वैज्ञानिकों डॉ.सलिल सिंह,डा.संतोष ठाकुर,डॉ.शिवी भसीन,डॉ.गरिमा शर्मा,काजल कुमार नंदी,डॉ.अनिल कुमार पाण्डेय,प्रमोद व्यास,हेमा व्यास,डा.शैलेन्द्र प्रताप सिंह,डॉ.डीएस वाकेल,डॉ.भगवान पटेल, डॉ.ताराचंद नारगावे,डा.लक्ष्मी बघेल,प्रतिभा पहाड़ेय,डा.सुरजीत सिंह जाट, डॉ.राजकुमार जामराय,डॉ.अवधेश,डा.पद्मा सक्सेना,डा.कविता सिरोही ,डॉ पद्मजा नायडू,डा.दीपाली प्रसाद को सम्मानित किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल

