सीहोर में किसानों का अनोखा विरोध, सही दाम नहीं मिलने पर मुफ्त में बांटी प्याज
सीहोर, 8 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के चंदेरी गांव के किसानों ने प्याज का उचित दाम न मिलने पर अनोखे तरीके से विरोध जताया। नाराज किसानों ने ग्राम चंदेरी–बिलकिसगंज रोड हाईवे पर राहगीरों को मुफ्त में 5-5 किलो प्याज की कट्टियां वितरित की। किसानों का कहना था कि कम कीमत पर बेचने से अच्छा है कि यह किसी के काम आ जाए।
किसान एमएस मेवाड़ा ने कहा कि किसानों को मंडी में प्याज का भाव नहीं मिला। मंडी में प्याज की कीमत मात्र 10 रुपये प्रति कट्टी (40 पैसे प्रति किलोग्राम) हो गई है। इतनी कम कीमत पर किसानों का भाड़ा भी नहीं निकल पा रहा है, जिससे उनकी मेहनत और लागत बेकार जा रही है।मजबूरी में कहीं सड़क तो कहीं गांव के बाहर फेंक दिया गया, लेकिन चंदेरी के किसानों ने फेंकने के बजाय जनता को बांट दिया। उनका कहना है कि जब उपज का उचित दाम ही नहीं मिल रहा, तो उसे मंडी तक ले जाने का कोई फायदा नहीं है। इसलिए ग्राम चंदेरी के किसानों ने हाईवे से गुजरने वाले दोपहिया और चारपहिया वाहनों को रोककर दिनभर मुफ्त में प्याज वितरित की। किसानों का उद्देश्य था कि उनकी बेकार जा रही उपज शहरवासियों के उपयोग में आ सके।
वहीं किसानों ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मांग की है कि प्याज को भावांतर में शामिल कर खरीदी की जाए। उचित दाम मिले और प्याज फेंकने से जिन किसानों को नुकसान हुआ है, उन्हें आर्थिक सहायता दी जाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

