शहडोलः ग्रामोदय से अभ्युदय कार्यक्रम का ब्लॉक स्तरीय शुभारंभ, सामाजिक सहभागिता पर दिया गया जोर
शहडोल 18 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश शासन के महत्वाकांक्षी अभियान “ग्रामोदय से अभ्युदय कार्यक्रम” का ब्लॉक स्तरीय शुभारंभ रविवार को पंडित राम किशोर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में हुआ। कार्यक्रम में जनभागीदारी, सामाजिक समरसता एवं अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं के लाभ पहुंचाने का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक शरद जुगलाल कोल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जयप्रकाश गुप्ता ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला समन्वयक जन अभियान परिषद शहडोल विवेक पांडे उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि विधायक शरद जुगलाल कोल ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामोदय से अभ्युदय कार्यक्रम का मूल उद्देश्य है समाज का अंतिम व्यक्ति, विशेषकर गरीब, कमजोर एवं वंचित वर्ग को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करना है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सामाजिक कार्यकर्ता का दायित्व है कि वह सरकार की मंशा के अनुरूप ग्राम के अंतिम छोर तक पहुंचकर जनकल्याण के कार्यों को गति दे तथा समाज में सामाजिक सहभागिता एवं समरसता की भावना को मजबूत करे।
कार्यक्रम में नव अंकुर समिति के सदस्यगण यमुना प्रसाद नापित, सुदामा गुप्ता, सुखेंद्र गुप्ता, मंगल सिंह परिहार, जानकी रमण द्विवेदी सहित विभिन्न प्रस्फुटन समितियों के सदस्य एवं परामर्शदाता उपस्थित रहे। परामर्शदाता सरस्वतीचंद्र विद्या, रामेश्वर पाल, हीरालाल साहू, अर्पिता सिंह बैंस, ज्योति पांडे तथा एमएसडब्ल्यू एवं बीएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राएं भी कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन परामर्शदाता सरस्वतीचंद्र विद्या द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में रामेश्वर पाल एवं अर्पिता सिंह वैष्णवी ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में जिला समन्वयक विवेक पांडे द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। उन्होंने कार्यक्रम के उद्देश्यों एवं सामाजिक प्रभाव पर विचार रखे। कार्यक्रम के अंतिम चरण में युवाओं को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भैयालाल पाल को कोरोना काल में किए गए उत्कृष्ट सेवा कार्य हेतु, सुशांत माली को लंबी दौड़ में उपलब्धि के लिए, रामदास रावत को लंबी कूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु, अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह “जय जन अभियान” के उद्घोष के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

