home page

अनूपपुर: अमरकंटक नर्मदा महोत्सव का दो दिवसीय आयोजन 24 एवं 25 जनवरी को

 | 
अनूपपुर: अमरकंटक नर्मदा महोत्सव का दो दिवसीय आयोजन 24 एवं 25 जनवरी को


अनूपपुर, 21 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की विश्व प्रसिद्ध नर्मदा उद्गम नगरी अमरकंटक में दो दिवसीय नर्मदा महोत्सव-2026 का आयोजन 24 एवं 25 जनवरी को मां नर्मदा की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक में होगा।

मध्य प्रदेश की जीवन रेखा, संस्कृति सलिला मां नर्मदा की जयंती के अवसर पर दो दिवसीय माँ नर्मदा महोत्सव-2026 का आयोजन 24 एवं 25 जनवरी 2026 को मां नर्मदा की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक में दो दिवसीय नर्मदा महोत्सव के प्रथम दिवस प्रातः 11 बजे मां नर्मदा शोभायात्रा, दोपहर 1 बजे अखण्ड कीर्तन, शाम 4 बजे निर्झरणी महोत्सव, शाम 7 बजे महाआरती तथा रात्रि 8 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

द्वितीय दिवस प्रातः 11 बजे मां नर्मदा जन्मोत्सव पूजन, दोपहर 12 बजे कन्या पूजन एवं भण्डारा, शाम 6.45 बजे मां नर्मदा मंदिर प्रांगण में महाआरती, शाम 7.15 बजे रामघाट अमरकंटक में मां नर्मदा महाआरती का आयोजन होगा तथा रात्रि 8 बजे सांस्कृतिक संध्या अंतर्गत हर हर शंभू शिव महादेवा फेम मशहूर गायक अभिलिप्सा पांडा द्वारा भक्ति गीतों की विशेष प्रस्तुति रामघाट के उत्तर तट में दी जाएगी। आयोजन में नागरिकों, श्रृद्धालुओं तथा पर्यटकों से सहभागिता करने की अपील जिला प्रशासन द्वारा की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला