home page

कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक शमनूर शिवशंकरप्पा का निधन

 | 
कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक शमनूर शिवशंकरप्पा का निधन


बेंगलुरु, 14 दिसंबर (हि.स.)। कर्नाटक के दावनगेरे दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और अखिल भारत वीरशैव महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमनुर शिवशंकरप्पा (94) का रविवार शाम निधन हो गया। वृद्धावस्था संबंधी बीमारियों के कारण उन्हें बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, इलाज सफल नहीं हुआ और उन्होंने आज शाम अंतिम सांस ली।

भारत के सबसे उम्रदराज विधायक के रूप में पहचाने जाने वाले शमनूर शिवशंकरप्पा पिछले कुछ दिनों से बेंगलुरु के स्पर्श अस्पताल में भर्ती थे। इससे पहले, जब उनके स्वास्थ्य को लेकर अफवाहें फैल रही थीं, तब उनके बेटे और मंत्री एस.एस. मल्लिकार्जुन ने जवाब देते हुए कहा था कि उनके पिता का स्वास्थ्य स्थिर है और उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। लेकिन दुर्भाग्यवश, आज उनका निधन हो गया।

नेता की मृत्यु की खबर फैलते ही कांग्रेस कार्यकर्ता और प्रशंसक दावणगेरे के एमसीसी ए ब्लॉक स्थित शमनूर में शिवशंकरप्पा के आवास पर पहुंच गए।

16 जून, 1931 को दावणगेरे में जन्मे शमनूर शिवशंकरप्पा एक साधारण परिवार से आते हैं और उन्होंने राजनीति, शिक्षा, व्यापार और सामाजिक सेवा में विशिष्ट योगदान दिया है। वे छह बार विधायक, एक बार सांसद चुने गए और मंत्री के रूप में भी कार्य किया।

उन्होंने दिव्यांगजनों के लिए आशाकिरण ट्रस्ट, दावणगेरे क्रिकेट क्लब, दावणगेरे स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष और अखिल भारतीय वीरशैव महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया। बापूजी इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संस्थान सहित कई व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों की स्थापना और विकास में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण है।

शमनूर शिवशंकरप्पा का अंतिम संस्कार कल दावणगेरे में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश महादेवप्पा