बेल्लारी में लॉरी में लगी आग, 40 दोपहिया वाहन जलकर खाक, 45 लाख का नुकसान
बेल्लारी, 15 दिसंबर (हि.स.)। कर्नाटक के बेल्लारी शहर में एक लॉरी में अचानक आग लगने से उसमें लदे 40 दोपहिया वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गए। इस हादसे में करीब 45 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है।
पुलिस के अनुसार, यह घटना बेल्लारी शहर के अनंतपुर रोड स्थित ऑटो नगर इलाके की है। सड़क किनारे खड़ी लॉरी से अचानक घना धुआं निकलने लगा और कुछ ही पलों में आग भड़क उठी। लॉरी चेन्नई से बेल्लारी की ओर जा रही थी और उसमें यामाहा कंपनी के दोपहिया वाहन लदे हुए थे।
आग की चपेट में आकर सभी 40 बाइकें पूरी तरह जल गईं। हालांकि, सौभाग्य से लॉरी चालक समय रहते वाहन से बाहर निकल गया, जिससे उसकी जान बच गई।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा, लेकिन बाद में स्थिति सामान्य कर दी गई।
मामले में बल्लारी के गांधीनगर पुलिस थाना में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश महादेवप्पा

