कांग्रेस विधायक शमनूर शिवशंकरप्पा के निधन पर विधानसभा में शोक
बेलगाम, 15 दिसंबर (हि.स.)। कर्नाटक में कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और अखिल भारतीय वीरशैव महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमनूर शिवशंकरप्पा के निधन पर विधानसभा में शोक व्यक्त किया गया। शमनूर शिवशंकरप्पा का रविवार को निधन हो गया था।
बेलगाम स्थित सुवर्णा सौधा में चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही एक मिनट का मौन रखकर दिवंगत शमनूर शिवशंकरप्पा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि दावणगेरे जिले के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक विकास में शमनूर शिवशंकरप्पा का योगदान अमूल्य रहा है। उन्होंने बताया कि शमनूर शिवशंकरप्पा 63 वर्ष की आयु में विधानसभा पहुंचे थे और अपने राजनीतिक जीवन में छह बार विधायक तथा एक बार सांसद रहे। वे लंबे समय तक राजनीति में सक्रिय रहे और एआईसीसी के कोषाध्यक्ष के रूप में भी सेवाएं दीं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि शमनूर शिवशंकरप्पा ने 1969 में दावणगेरे नगर परिषद के सदस्य के रूप में अपना राजनीतिक सफर शुरू किया था और बाद में नगर परिषद के अध्यक्ष भी बने। उन्होंने बापूजी शैक्षणिक संस्थानों के माध्यम से इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों सहित कई शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना कर दावणगेरे को शिक्षा के प्रमुख केंद्र के रूप में विकसित किया।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जब दावणगेरे का कपड़ा उद्योग संकट के दौर से गुजर रहा था, तब शहर को नई पहचान दिलाने में शमनूर शिवशंकरप्पा की अहम भूमिका रही। एक सफल व्यवसायी के रूप में उन्होंने सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक क्षेत्रों में गहरी छाप छोड़ी। सभी वर्गों से मैत्रीपूर्ण संबंधों के कारण उन्हें ‘अजातशत्रु’ के नाम से जाना जाता था।
शोक प्रस्ताव के बाद विधानसभा अध्यक्ष यू.टी. खादर ने सदन की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी। अध्यक्ष यू.टी. खादर, बेलगावी के कई मंत्रियों और विधायकों के साथ दिवंगत नेता को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए दावणगेरे रवाना हुए।-----------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश महादेवप्पा

