home page

लातेहार में पीएलएफआई का उग्रवादी गिरफ्तार

 | 
लातेहार में पीएलएफआई का उग्रवादी गिरफ्तार


लातेहार, 7 दिसंबर (हि.स.)।लातेहार पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया ( पीएलएफआई) के उग्रवादी लोकेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है। लोकेंद्र यादव पलामू जिले के पांकी का रहने वाला है। इसे लातेहार जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हेरहंज-पांकी रोड से गिरफ्तार किया गया।

रविवार को प्रेस वार्ता करते हुए थाना प्रभारी कृष्ण पाल सिंह पवैया ने बताया कि लोकेंद्र यादव पिछले कुछ दिनों से इस इलाके में सक्रिय था और क्षेत्र में काम कर रहे ठेकेदारों से धमकी देकर लेवी की मांग कर रहा था। इसकी शिकायत मिलने के बाद लातेहार एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर पुलिस की टीम गठित की गई और उग्रवादी लोकेंद्र यादव की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की गई। पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस की टीम ने रविवार को हेरहंज-पांकी रोड से उग्रवादी लोकेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि लोकेंद्र यादव पर लातेहार जिले के अलावे पलामू जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में नौ से अधिक उग्रवादी हिंसा के मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि लोकेंद्र पहले तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) उग्रवादी संगठन से जुड़कर काम करता था। इस मामले में यह जेल भी जा चुका है। जेल से निकलने के बाद यह पीएलएफआई संगठन से जुड़ गया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव कुमार