महाअष्टमी पर पंडालों में पूजा के लिए उमड़ी भक्तो की भीड़

लोहरदगा, 5 अप्रैल (हि.स.)।
जिले में चैत्र नवरात्र के मौके पर हर तरफ भक्ति की धारा बह रही है। महाअष्टमी के दिन माता के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पूजा पंडालों मे उमडी। भक्तों ने पूरे भक्ति भाव के साथ मां की उपासना की और आरती में भाग लिया। पूजा स्थलों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है और आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है। लाउडस्पीकर पर भक्ति गीतों के बजने से पूरा वातावरण भक्ति मय हो गया है। हर तरफ भगवान राम और बजरंगबली से जुड़े भजन सुनाये दे रहे है।महाअष्टमी पर महागौरी की पूजा करने के लिए बडी संख्या में महिलाएं पूजा पंडालों में पहुंची और मां से आर्शिवाद लिया। रेलवे साइडिंग स्थित बाबा मठ में आकर्षक पंडाल का निर्माण किया गया है जहां माता की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है। मौके पर पुरोहित ने कहा कि महागौरी की उपासना से भक्तों के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं। मां महागौरी का ध्यान सर्वाधिक कल्याणकारी है।
Also Read - झुमका लेकर भागे ‘जालसाज’, 3 लाख की ठगी
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर