home page

धूमधाम से मना श्री राधा–कृष्ण प्रणामी मंदिर का महाप्रसाद

 | 
धूमधाम से मना श्री राधा–कृष्ण प्रणामी मंदिर का महाप्रसाद


रांची, 14 दिसंबर (हि.स.)। श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा ट्रस्ट के सौजन्य से श्री कृष्ण प्रणामी मंगल राधिका सदानंद सेवा धाम मंदिर में रविवार को 242वां श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा सेवा महाप्रसाद श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर श्री राधा–कृष्ण जी का दिव्य और अलौकिक श्रृंगार किया गया, जिसे देखकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।

दोपहर 12 बजे मंदिर के पुजारी अरविंद कुमार पांडेय की ओर से मेवायुक्त केसरिया खीर महाप्रसाद का विधिवत भोग अर्पित किया गया। इसके पश्चात मंदिर परिसर में उपस्थित चार हजार से अधिक श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया। महाप्रसाद ग्रहण करने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी गईं।

कार्यक्रम के दौरान भजन-संध्या का आयोजन भी किया गया, जिसमें ट्रस्ट के भजन गायक मनीष सोनी ने श्री राधा–कृष्ण और श्री श्याम प्रभु पर आधारित सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। भजनों पर श्रद्धालु झूमते नजर आए और पूरा मंदिर परिसर श्री राधा–कृष्ण के जयकारों से गूंज उठा। वातावरण पूरी तरह कृष्णमय और भक्तिमय बन गया।

इसके बाद सामूहिक महाआरती का आयोजन किया गया। ट्रस्ट के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने बताया कि आज मंदिर में आठ हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। सुबह से ही मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा।

इस अवसर पर-डूंगरमल अग्रवाल, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल,निर्मल जालान, पूरणमल सर्राफ,नंदकिशोर चौधरी, प्रभास गोयल, सुरेश अग्रवाल, विशाल जालान, मनीष सोनी, संजय सर्राफ,धीरज गुप्ता,परमेश्वर साहू, हरीश कुमार सहित बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar