झारखंड विधानसभा में 7721 करोड़ रुपये का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश, छात्रवृत्ति मुद्दे पर हंगामा
रांची, 8 दिसंबर (हि.स.)। झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सोमवार को 7721 करोड़ रुपये का द्वितीय अनुपूरक बजट वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने सदन में पेश किया। बजट प्रस्तुत होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष रबिन्द्रनाथ महतो ने सदन की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी।
इससे पहले कार्यवाही दोपहर 12 बजे के बाद शुरू हुई। कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के विधायक छात्रवृत्ति की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। वे नारेबाजी कर रहे थे और मेजें पीट रहे थे। विपक्ष के हाथों में मौजूद पोस्टरों को मार्शलों ने जब्त कर लिया। अध्यक्ष ने शून्यकाल चलने देने की अपील की, लेकिन विपक्ष इसके लिए तैयार नहीं हुआ।
नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य में छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिल रही है, कई छात्र अपनी फीस भरने के लिए होटल में प्लेट धोने को मजबूर हैं, सरकार किसानों का धान नहीं खरीद रही, जिससे किसान 1500–1600 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर धान बेचने को विवश हैं।
उन्होंने कहा कि इन मुद्दों पर सदन में चर्चा होनी आवश्यक है। साथ ही आरोप लगाया कि शून्यकाल में उठाए गए प्रश्नों का अधिकारी उचित जवाब नहीं दे रहे।
वहीं मंत्री सुदिव्य सोनू ने विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि छात्रवृत्ति में देरी के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है, क्योंकि केंद्र से मिलने वाला फंड राज्य सरकार को उपलब्ध नहीं कराया गया है।
उन्होंने विपक्ष पर “घड़ियाली आंसू” बहाने का आरोप भी लगाया और पूछा कि यदि विपक्ष को छात्रों की चिंता है तो वह केंद्र सरकार के सामने विरोध क्यों नहीं दर्ज करा रहा।--------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

