सरना धर्मकोड लागू करने में देरी निराशाजनक : दीपिका पांडेय
रांची, 5 दिसंबर (हि.स.)। ग्रामीण कार्य विकास विभाग की मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने सरना धर्म कोड लागू करने में हो रही देरी पर निराशा जतायी है। उन्होंने शुक्रवार को विधानसभा सभागार में मीडिया से पूछे गये सवाल के जबाव में कहा कि हेमंत सरकार ने सरना धर्म कोड विधेयक को विधानसभा में पारित कर काफी पहले ही केंद्र सरकार के पास भेज दिया था, लेकिन वह अभी तक लंबित है। मंत्री ने कहा कि भाजपा काे सिर्फ आदिवासी हित की बात नहीं करनी चाहिए, बल्कि सरना धर्म कोड जैसे महत्वपूर्ण मामलों पर स्पष्ट और ठोस निर्णय देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आदिवासी समुदाय लंबे समय से इसकी प्रतीक्षा कर रहा है, लेकिन इसपर भाजपा की चुप्पी समझ से परे है।
मंत्री ने कहा कि हेमंत सरकार राज्यहित और जनहित के मुद्दों पर लगातार काम कर रही है। आगे भी लोगों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता निभाती रहेगी। वहीं, हाल में सरकार को लेकर चल रही सियासी अटकलों पर उन्होंने कहा कि भाजपा जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रही है, लेकिन गठबंधन सरकार पूरी तरह मजबूत और स्थिर है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

