पतरातू डैम का पानी पहुंचे खतरे के निशान तक, डैम प्रबंधन का अलर्ट
रामगढ़, 30 जून (हि.स.)। रामगढ़ जिले में पिछले 48 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। इसकी वजह से नलकारी नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। पीटीपीएस पतरातू के शेष परिसंपत्ति और संपदा पदाधिकारी ने सोमवार को जिला प्रशासन को पत्र लिखकर अलर्ट जारी किया है।
पत्र में रामगढ़ डीसी, एसडीओ और अन्य अधिकारियों से इस बात का संकेत दिया गया है कि पतरातू डैम का गेट कभी भी खोला जा सकता है। पतरातू डैम में भारी बारिश की वजह से पानी खतरे के निशान तक पहुंच गया है।
पतरातु डैम प्रबंधन की ओर से पत्र लिखे जाने के बाद रामगढ़ जिला प्रशासन भी हाई अलर्ट जारी कर चुका है। रामगढ़ एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी ने सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया है कि दामोदर नदी तट से लोगों को दूर रखें। इसके अलावा भैरवी नदी के किनारे भी लोगों को जाने से मना किया गया है। दोनों नदियां उफान पर हैं और तेज धार में भारी नुकसान हो सकता है। नदी के किनारे फोटो खींचना और सेल्फी लेने से लोगों को मना किया गया है। नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को तत्काल तट से दूर हो जाने का निर्देश दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

