आग तापने के दौरान दो वृद्धा की मौत, जांच में जुटी पुलिस
दुमका, 15 दिसंबर (हि.स.)। जिला में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फिटकोरिया गांव में आग तापने के क्रम में दो वृद्ध महिला की झुलस कर मौत हो गई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आयी। जानकारी के अनुसार बढ़ती ठंड से राहत को लेकर अलाव तापने के क्रम में 65 वर्षीय मेघिया देवी, पति- पचु सिंह पहाड़िया और 55 साल की बृहस्पतिया देवी पति- रवि सिंह पहाड़िया आग की चपेट में आ गईं। जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना रविवार रात के आसपास की है। लेकिन उनके परिजन सोमवार को दोपहर बाद मुफस्सिल थाना को सूचना दिया। इसके बाद थाना प्रभारी सत्यम कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच छानबीन शुरू की।
थाना प्रभारी सत्यम कुमार ने बताया कि वहां पहुंचने पर जांच की गई। इसमें यह तथ्य सामने आया कि रात में मेघिया देवी अपने घर के बगल में रहने वाली बृहस्पतिया देवी के यहां पहुंची। वहां बृहस्पतिया देवी कमरे में आग ताप रही थी, तो वह भी उसके पास बैठ गई। नींद की झपकी की वजह से आग कपड़े में पकड़ लेने का संभावता जताया जा रहा है। जिससे देखते-देखते दोनों आग की चपेट में आ गईं होगी। जिससे उन दोनों की मौत हो गई। थाना प्रभारी ने कहा कि मौके पर पहुंचने पर परिजनों ने घटना को लेकर किसी तरह की कोई शिकायत नहीं की। किसी और आशंका को लेकर भी शक नहीं जताया। फिलहाल दोनों के शवों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। शाम हो जाने की वजह से सोमवार को दोनों का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। पोस्टमार्टम मंगलवार को होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार

