सोने की चेन छिनतई मामले में दो गिरफ्तार
रांची, 30 अगस्त (हि.स.)। रांची के अरगोड़ा थाना पुलिस ने महिला से सोने की चेन छिनतई करने के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में मो आजाद उर्फ मो शेरु और मो मुजफ्फर शामिल है। इनके पास से 10 ग्राम सोने की चेन और सीएनजी ऑटो बरामद किया गया।
सिटी एसपी अजीत कुमार ने शनिवार को बताया कि गत 29 अगस्त को अरगोड़ा निवासी पूनम सहाय, पति प्रवीण कुमार सहाय ने थाने में शिकायत की थी कि शाम 6.50 बजे अपने घर से डीएवी कपिलदेव मैदान के पास स्थित दुकान से सामान खरीदने के बाद वापस अपने घर डीएवी कपिलदेव मैदान के बगल वाले रास्ते से जा रही थी कि मैं न्यू एजी को ओपरेटिव कालोनी स्थित अपने घर के दरवाजे के पास पहुंची तभी अचानक दो लड़के मेरे सामने आ गये और मुझे घेर लिया। उसमे से एक लड़का मेरा गला मे पहना हुआ सोने की चेन को झटका देकर छिन लिया और दोनों सोने की चेन को लेकर भागने लगे। उन दोनों को भागते देख मैं जोर जोर से चिल्लाने लगी। भागने के क्रम में एक लड़का जो काला ब्लू चेकदार शर्ट एवं ब्लू रंग का जींस पहना हुआ था जो टेम्पू से भाग गया। लेकिन दूसरा लड़का जो सफेद रंग का हाफ टी-शर्ट एवं ब्लू रंग का जींस पहना हुआ था उसे वहां उपस्थित लोगों ने दौड़ाकर उसको पकड़ लिया । वहां उपस्थित लोग उसके साथ मारपीट करने लगे। इसी बीच पुलिस और गश्ती दल त्वरित कार्रवाई करते हुए वहां पहुंची और पकड़ाये लड़के को अपने हिरासत में लेकर थाना ले गयी। तलाशी लेने के क्रम में उसके पैंट के दाहिने पैकेट मे से लूटा हुआ सोने की चेन बरामद हुआ ।
इसके बाद फरार आरोपित को पकड़ने के लिए हटिया डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दूसरे आरोपित को गिरफ्तार किया।
सिटी एसपी ने बताया कि मो आजाद के खिलाफ रांची के अलग-अलग थाने में 16 मामले दर्ज थे। इसकी तलाश लंबे समय से पुलिस को थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

