home page

चोरी की बाइक लेकर घूम रहा था अपराधी, हुआ गिरफ्तार

 | 
चोरी की बाइक लेकर घूम रहा था अपराधी, हुआ गिरफ्तार


रामगढ़, 11 जून (हि.स.)। रामगढ़ शहर में चोरी की बाइक लेकर एक अपराधी घूम रहा था। पुलिस ने उस संदिग्ध अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। रामगढ़ थाना प्रभारी पीके सिंह ने बताया कि उस अपराधी को बुधवार को जेल भेजा गया है। मंगलवार की रात दामोदर नदी पुल के पास एक युवक संदिग्ध हरकतें कर रहा था। जब पुलिस जांच करने वहां पहुंची तो उसके पास एक बाइक भी मिला। जब पुलिस ने तहकीकात की तो पता चला कि उस बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट (जेएच 02 एम 7657 )लगाकर उसका इस्तेमाल किया जा रहा था। उस युवक की पहचान बोकारो जिले के महुआटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमराबेड़ा गांव निवासी जमील अंसारी के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ कांड संख्या 153/25 दर्ज किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश