भक्ति भाव से मना सदानंद महाराज का 81वां जन्मोत्सव
रांची, 1 अगस्त (हि.स.)। प्रणामी ट्रस्ट की ओर से संचालित श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर, पुंदाग में शुक्रवार को स्वामी सदानंद महाराज का 81वां जन्मोत्सव भक्तिभाव से मनाया गया। मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों और गुब्बारों से सजाया गया था। इस अवसर पर 81 दीपों की मालिका ने वातावरण को भक्तिमय प्रकाश से भर दिया।
ट्रस्ट अध्यक्ष डूंगरमल अग्रवाल ने कहा कि स्वामी जी का जीवन सेवा और मानव कल्याण को समर्पित रहा है। ट्रस्ट प्रवक्ता संजय सर्राफ ने इसे आध्यात्मिक ऊर्जा और सेवा संकल्प का अवसर बताया। कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण से हुई, इसके बाद भजन गायक मनीष सोनी और सज्जन पाड़िया की प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
पुजारी अरविंद पांडे ने विधिवत आरती व भोग अर्पित किया। प्रसाद वितरण में श्रद्धालुओं की भागीदारी रही।
इस अवसर पर डुंगरमल अग्रवाल, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल,मनोज कुमार चौधरी, सज्जन पाड़िया,निर्मल छावनिका,नन्द किशोर चौधरी, शिव भगवान अग्रवाल, पूरणमल सर्राफ, सुरेश चौधरी सहित अन्य मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

