home page

ई-कल्याण छात्रवृत्ति में देरी के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन, झारखंड सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम

 | 
ई-कल्याण छात्रवृत्ति में देरी के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन, झारखंड सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम


रांची, 6 दिसंबर (हि.स.)। झारखंड में ई–कल्याण छात्रवृत्ति जारी होने में तीन वर्षों से हो रही देरी के खिलाफ छात्रों का आक्रोश फूट पड़ा है। शनिवार को आदिवासी छात्र संघ, झारखंड के नेतृत्व में बड़ी संख्या में छात्रों ने रांची कॉलेज मुख्य द्वार से मोरहाबादी स्थित कल्याण कॉम्प्लेक्स तक विशाल विरोध मार्च निकाला और सरकार को 48 घंटे के भीतर समाधान का अंतिम अल्टीमेटम दिया।

छात्रों ने आरोप लगाया कि वर्ष 2022–23, 2023–24 और 2024–25 तक की छात्रवृत्ति अब तक जारी नहीं हुई है, जिससे हजारों छात्रों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है और उनकी शिक्षा प्रभावित हो रही है।

डीएसपीएमयू छात्र संघ के अध्यक्ष विवेक तिर्की ने कहा कि छात्रों का सब्र अब खत्म हो चुका है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने 48 घंटे के भीतर कोई ठोस घोषणा नहीं की तो आंदोलन और अधिक उग्र रूप लेगा।

आंदोलन का नेतृत्व आदिवासी छात्र संघ के केंद्रीय अध्यक्ष सुशील उरांव ने किया। उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति लाखों छात्रों के भविष्य से जुड़ा संवेदनशील मुद्दा है और सरकार की चुप्पी छात्र समुदाय के साथ अन्याय है।

प्रदर्शन में ऋतिक कच्छप, अनुज उरांव, शिव उरांव, पारस उरांव, दीपक सोनू कुजूर, आदित्य उरांव, पायल बांडो, राकेश बराईक सहित हजारों छात्र शामिल हुए। सभी ने एक स्वर में कहा कि यदि जल्द भुगतान नहीं हुआ तो यह आंदोलन राज्यव्यापी रूप लेगा।

इसके अलावा विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों के प्रतिनिधि भी इस मार्च में शामिल हुए, जिनमें केंद्रीय मीडिया प्रभारी सुमित उरांव, उपाध्यक्ष दीपा कच्छप, सचिव अमित टोप्पो, पलामू प्रमंडल प्रभारी अशुतोष सिंह चेरो, बोकारो जिला अध्यक्ष रविसान टुडू, धनबाद प्रभारी अभिजीत सोरेन, खूंटी से भुनेश्वर मुंडा सहित कई छात्र नेता मौजूद रहे।

छात्रों ने स्पष्ट संदेश दिया कि जब तक लंबित छात्रवृत्तियों का भुगतान नहीं किया जाता, आंदोलन जारी रहेगा।-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar