कार्यक्रम की आड़ में अराजकता फैलाने की इजाजत नहीं : राकेश
रांची, 24 अगस्त (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को किए गए हाउस अरेस्ट के मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश कांग्रेस के महासचिव राकेश सिन्हा ने कहा कि कार्यक्रम की आड़ में समाज और शहर में अराजकता फैलाने की छूट किसी को नहीं दी जा सकती है।
उन्होंने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि अगर कार्यक्रम की आड़ में माहौल खराब करने की कोशिश की जाती है तो स्वाभाविक तौर पर प्रशासनिक कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। सिन्हा ने कहा कि भाजपा के नेता अराजकता का माहौल उत्पन्न करना चाहते हैं तो करवाई भी जरूरी है, क्योंकि ऐसे प्रदर्शन से जनता को परेशानी होगी और जनता की परेशानी को दूर करना हमारी प्राथमिकता है।
सिन्हा ने कहा कि दूसरी बार सरकार गठन होने पर भाजपा के लोग फ्रस्ट्रेशन में आ गए हैं। उन्होंने कहा कि चंपाई सोरेन मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे थे लेकिन भाजपा ने उन्हें विपक्ष का नेता भी नहीं चुना और न ही कोई जिम्मेदारी दी। इसलिये उनके पास कोई काम नहीं बचा तो विकास को विनाश में बदलने का काम चुन लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

