समर्पण ट्रस्ट ने ग्रामीण बच्चों काे कराया योग
रांची, 21 जून (हि.स.)। अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट और नटराज योग संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में कांके डैम के पीछे कूटा टंगरा गांव में शनिशार काे एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी आनंद केडिया, उमेश केडिया, स्मिता केडिया, रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी, समाजसेविका डॉली झा सहित अन्य गणमान्य माैजूद थे। माैके पर योगाचार्य आर्य प्रहलाद भगत ने ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को योग के लाभ के बारे में जानकारी दी।
साथ ही विभिन्न आसान, प्राणायाम और ध्यान का भी अभ्यास कराया। समाजसेवी आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि पूरा देश इस समय योग दिवस मना रहा है पर आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में योग जागरूकता लाने की आवश्यकता है। सुदूर गांवों में अभी भी योग को लोग अच्छी तरह से नहीं जानते हैं और न ही इसके लाभ के बारे में उन्हें पता है। इसलिए योग को बढ़ावा देने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्पण भाव ने अंर्तरष्ट्रीय स्तरीय पहचान बनाई। अब पीएम के सानिध्य में पूरा विश्व अब योग कर रहा है। इसलिए हमें हर रोज योग करने की जरूरत है। तभी हम और हमारा भारत स्वास्थ्य और रोगमुक्त हो सकेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

