home page

राष्ट्रीय स्तर पर रामगढ़ के कराटे खिलाड़ियों ने दिखाया जलवा, जीते 3 गोल्ड मेडल

 | 
राष्ट्रीय स्तर पर रामगढ़ के कराटे खिलाड़ियों ने दिखाया जलवा, जीते 3 गोल्ड मेडल


रामगढ़, 24 जून (हि.स.)। उत्तराखंड की देहरादून में आयोजित राष्ट्रीय सब जूनियर, जूनियर एवं कैडेट कराटे चैंपियनशिप में रामगढ़ के खिलाड़ियों ने जलवा दिखाया। यहां के तीन खिलाड़ियों ने तीन गोल्ड मेडल जीतकर रामगढ़ का नाम रोशन किया है। 12 से 15 जून तक चली इस प्रतियोगिता में रामगढ़ के कराटे खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।

प्रतियोगिता में झारखंड राज्य की टीम ने कुल 10 पदक अपने नाम किए। जिनमें से तीन स्वर्ण पदक एवं एक कांस्य पदक रामगढ़ जिले के खिलाड़ियों ने जीता। 24 जून को वे रामगढ़ लौटे तो उनका भव्य स्वागत किया गया।

शिवा यादव, अभिनव कुमार और प्रांजल कुमार ने स्वर्ण पदक जीता। युक्ता राज ने कांस्य पदक प्राप्त कर झारखंड को सम्मान दिलाया। रामगढ़ जिला कराटे संघ के अध्यक्ष शेंशी नरेंद्र सिन्हा, महासचिव शिहान शशि पांडेय ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया और बधाई दी।

रामगढ़ से दो कोच चंद्रप्रकाश उपाध्याय एवं कमल नायक झारखंड टीम के साथ देहरादून गए थे‌,जिन्होंने खिलाड़ियों को प्रतियोगिता पूर्व विशेष तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया। दोनों को समारोह में प्रशस्ति पत्र, शॉल और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम में रेफरी कमीशन के चेयरमैन संजय सोनकर, सुशांत पांडेय, डॉ. सुनील कश्यप, संजय शाह, निमेन्द्र चंचल, हरविंदर सिंह मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश