home page

सावन मिलन समारोह में पूनम बनीं सावन क्वीन

 | 
सावन मिलन समारोह में पूनम बनीं सावन क्वीन


रांची, 17 जुलाई (हि.स.)। लायंस क्लब ऑफ की ओर से आयोजित सावन मिलन समारोह क्लब परिसर में नवनियुक्त अध्यक्ष लायन दिलीप बंका की अध्यक्षता में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम को लेकर क्लब की महिला सदस्यों में बेहद उत्‍साह देखा गया।

इस अवसर पर लायन पूनम सखूजा को सावन क्वीन के खिताब से नवाजा गया। इससे पहले महिलाओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इसमें पारंपरिक गीत-संगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए लायन दिलीप बंका ने कहा कि सावन मिलन जैसे आयोजनों से आपसी सौहार्द और भाईचारा मजबूत होता है। कार्यक्रम का संचालन चेयरपर्सन लायन सुजाता गाड़ोदिया ने किया। इस अवसर ओर क्लब के सचिव लायन अनिल कुमार गोयल और कोषाध्यक्ष लायन तरुण कुमार अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में अन्य सदस्य मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar