home page

चोरी का खुलासा, पांच आरोपित गिरफ्तार

 | 
चोरी का खुलासा, पांच आरोपित गिरफ्तार


चोरी का खुलासा, पांच आरोपित गिरफ्तार


बोकारो, 7 सितंबर (हि.स.)। जरीडीह थाना क्षेत्र के बहादुरपुर में हुई चाेरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आराेपिताें में रामगढ़ निवासी रवि कुमार खेरवार, अंगरक्षक खेरवार ,कोहिनूर खेरवार, आशुतोष कुमार और अभय कुमार साव शामिल हैं।

इनके पास से चाेरी का कासा और पीतल के बर्तन, सोने का बजरंगबली की लॉकेट, चांदी का सिक्का, बिस्कुट और चोरी के सोना चांदी के जेवरात का गला हुआ टुकड़ा, घटना में प्रयोग में लाया गया हुंडई कार और घटना में प्रयुक्त किया गया औजार को जब्त किया गया है।

इस संबंध में बोकारो पुलिस कप्तान हरविंदर सिंह ने प्रेस वार्ता कर रविवार को बताया कि 27 अगस्त की देर रात्रि को जारीडीह थाना निवासी शशि शेखर ने चोरी होने से संबंधित मामला दर्ज कराया था। मामले की गंभीरता काे देखते हुए

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेरमो के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया था। टीम ने घटना का खुलासा करने के लिए तत्परता दिखाते हुए तकनीकी साक्ष्य के आधार पर चोरी की घटना में शामिल पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया। साथ ही उनके अपराध स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर चोरी के तीन मामलों का खुलासा किया गया। इसमें बहादुरपुर की दो और कसमार की एक घटना शामिल है।

छापेमारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियाें में वशिष्ठ नारायण सिंह, शैलेश कुमार सिंह, विपिन चंद्र महतो, भजनलाल महतो, राजू कुमार मुंडा, हितनारायण महतो,कुंदन कुमार, विकास कुमार विश्वकर्मा, मनोज कुमार ठाकुर सहित अन्य शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल कुमार