पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक के लिए समन्वय बनाकर काम करें अधिकारी : उपायुक्त

रांची, 5 जुलाई (हि.स.)। पूर्वी क्षेत्रीय परिषद् (ईस्टर्न जोनल कौंसिल) की 27 वीं बैठक 10 जुलाई को रांची में आयोजित होगी। इस बैठक के संचालन के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
इस क्रम में शनिवार को उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपायुक्त ने कार्यक्रम के सुचारु और सफल आयोजन के लिए जिला स्तर पर गठित विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों को उनके कार्यों और दायित्वों के निर्वहन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
ठोस कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश
उन्होंने सभी कोषांगों को अभी से कार्य शुरू करने का निर्देश देते हुए कहा कि इस बैठक का आयोजन रांची के लिए गौरव की बात है।
मौके पर उपायुक्त ने विशेष रूप से कहा कि सभी कोषांग अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में समन्वय बनाकर कार्य करें। उपायुक्त ने सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, आतिथ्य, आवास, परिवहन और अन्य सभी व्यवस्थाओं को समय पर और व्यवस्थित रूप से पूरा करने के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया। साथ ही, उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को नियमित समीक्षा और प्रगति की निगरानी करने के लिए कहा ताकि किसी भी स्तर पर कोई कमी न रहे।
बैठक में उप विकास आयुक्त, सौरभ कुमार भुवनिया, अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार, अपर समाहर्ता रामनारायण सिंह, जिला भू- अर्जन पदाधिकारी केके राजहंस, पीडीआईटीडीए संजय कुमार भगत, अपर जिला दंडाधिकारी राजेश्वरनाथ आलोक, जिला जन संपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय, सहित विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। सभी अधिकारियों ने अपने-अपने कोषांगों के कार्यों की प्रगति और भावी योजनाओं पर चर्चा की।
उपायुक्त ने सभी कोषांगों से आपसी तालमेल और समयबद्ध कार्य निष्पादन सुनिश्चित करने का आह्वान किया। ताकि पूर्वी क्षेत्रीय परिषद् की यह अहम बैठक सफल हो सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak