home page

समाजसेवी पदमचंद जैन के निधन पर सम्मेलन ने जताया शोक

 | 
समाजसेवी पदमचंद जैन के निधन पर सम्मेलन ने जताया शोक


रांची, 6 अक्टूबर (हि.स.)। झारखंड के सुप्रसिद्ध समाजसेवी पदमचंद जैन के आकस्मिक निधन पर झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन एवं रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के पदाधिकारियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि पदमचंद जैन ने जीवनभर समाज सेवा और मानवीय मूल्यों को सर्वोपरि रखा। उनके कार्य समाज के लिए प्रेरणा स्रोत रहेंगे। प्रांतीय महामंत्री विनोद कुमार जैन और संयुक्त महामंत्री सह प्रवक्ता संजय सर्राफ ने उन्हें कर्मठ, मृदुभाषी और विनम्र व्यक्तित्व का धनी बताया। उन्होंने बताया कि पदमचंद जैन ने अपने जीवनकाल में 10 हजार से अधिक अंतिम संस्कारों में शामिल होकर सेवा की, जिसके लिए उन्हें राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया।

वहीं जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष सज्जन पाड़िया और महामंत्री निर्मल बुधिया ने कहा कि वे सामाजिक, धार्मिक और व्यावसायिक संगठनों से जुड़े रहकर एकता और संस्कृति के संरक्षण में सक्रिय रहे।

शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में भागचंद पोद्दार, गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया, ओम प्रकाश अग्रवाल, ललित पोद्दार, राजेंद्र केडिया, डॉ ओम प्रकाश प्रणव, कमल केडिया, रतनलाल बंका, पवन शर्मा, मनोज चौधरी, कौशल राजगढ़िया सहित अनेक लोगों के नाम शामिल हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar