home page

लायंस क्लब ने जरूरतमंदों के बीच किया छाता और रेनकोट का वितरण

 | 
लायंस क्लब ने जरूरतमंदों के बीच किया छाता और रेनकोट का वितरण


रांची, 14 जुलाई (हि.स.)। रांची लायंस क्लब की ओर से सोमवार को जगन्नाथपुर स्थित बिरसा शिक्षा निकेतन परिसर में छाता और रेनकोट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में लगभग डेढ़ सौ छातों का वितरण जरूरतमंद बुजुर्गों, महिलाओं एवं दिव्यांग जनों के बीच किया गया।

इस अवसर पर क्लब के नवनियुक्त अध्यक्ष दिलीप बंका ने खुद वितरण कार्य में भाग लेते हुए कहा कि बारिश के इस मौसम में जरूरतमंदों की सहायता करना क्लब का सामाजिक दायित्व है। इसलिए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने बताया कि पदभार ग्रहण करने के बाद आज पहला कार्य किया है। आगे भी इस प्रकार का जनसेवा करते रहेंगे।

कार्यक्रम का संचालन चेयरपर्सन अनुज कुमार सहाय ने किया। कार्यक्रम में बिरसा शिक्षा क्लब के सचिव अनिल, कुमार गोयल, पूर्व अध्यक्ष लायन हरविंदर वीर सिंह, लायन मनीष गाड़ोदिया, सुजाता गाड़ोदिया, लायन डॉ. अरुण और प्रियंका सहाय मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar