home page

दो दिवसीय दौरे पर 18 को रांची आएंगे के राजू

 | 
दो दिवसीय दौरे पर 18 को रांची आएंगे के राजू


रांची, 17 जून (हि.स.)। कांग्रेस के झारखंड प्रभारी के राजू दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को रांची पहुंचेंगे। इसके बाद कांग्रेस प्रभारी हरमू रोड स्थित कार्निवाल बैंक्वेट हॉल में अयोजित रांची नगर निगम के कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ बैठक कर निगम चुनाव पर चर्चा करेंगे।

इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस के महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने मंगलवार को बताया कि 19 जून को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के जन्मदिवस रांची प्रेस क्लब में अयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

इसके बाद प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में अयोजित जिला पर्यवेक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में संवाद करेंगे और रामगढ़ जिला के अध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्षों के साथ संगठन सृजन अभियान पर बैठक कर कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश देंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak