home page

झामुमो की बैठक में वार्ड 15 कमेटी का गठन, कबर कुरैशी निर्विरोध चुने गए अध्यक्ष

 | 
झामुमो की बैठक में वार्ड 15 कमेटी का गठन, कबर कुरैशी निर्विरोध चुने गए अध्यक्ष


रांची, 7 दिसंबर (हि.स.)। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) रांची महानगर की ओर से रविवार को आयोजित बैठक में वार्ड 15 कमेटी का गठन किया गया। इस दौरान कबर कुरैशी को सर्वसम्मति से वार्ड अध्यक्ष चुना गया।

बैठक में संगठनात्मक विस्तार के तहत सुफियान कुरैशी, मोहम्मद कैफ और अनवर हुसैन को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। वहीं आशा खालको, शेख समीर और मोहम्मद रिजवान को सचिव बनाया गया। जहांगीर को सह–सचिव तथा रवि विश्वकर्मा को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई।

बैठक में रांची महानगर संयोजक मंडली के सदस्य एवं केंद्र सदस्य अंतू तिर्की सहित अफरोज आलम, जितेंद्र गुप्ता, भोलू मलिक, सुषमा बड़ाईक, अजीत नायक और सनी मौजूद रहे। शेख रिज़वान, अनवर हुसैन, मोहम्मद उजैर, समीर खान, वसीम, पप्पू आलम, मोहम्मद शोबी, मोहम्मद सलमान और शम्मी सहित अन्य सदस्य भी बैठक में उपस्थित रहे।------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar