नाबालिग की तस्करी के आरोप में तीन महिला सहित चार गिरफ्तार
दुमका, 8 दिसंबर (हि.स.)। जिले के सरैयाहाट थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की को बिहार में बेच देने के मामले में तीन महिला सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सोमवार को जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार बीते 6 दिसम्बर को उक्त पिड़िता के दादा ने थाना में लिखित आवेदन दिया था।
आवेदन में बताया गया है कि उसकी पोती एक माह पूर्व सिलाई सिखने की बात बोल कर घर से निकली जो वापस नहीं लौटी। काफी खोजबीन किया पर कहीं पता नहीं चला। इस संदर्भ में थाना में सनहा दर्ज किया गया। सनहा के सत्यापन और जांच के क्रम में पुलिस को यह पता चला कि लापता उक्त लड़की मुजफ्फरपुर बिहार में है। इसकी सूचना थाना प्रभारी ने वरीय पदाधिकारी को दी। वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर थाना प्रभारी ने अविलंब टीम तैयार कर उक्त लापता नाबालिग की खोजबीन के लिए मुजफ्फरपुर (बिहार) के लिये पुलिस टीम को भेजा। इसी बीच 6 दिसम्बर को ही रात्रि में वादी ने थाने में आकर बताया कि उसकी पोती को 80 हजार रुपए में सरैयाहाट मरकुंडा गांव के मोसमात चुड़की देवी, बाबुडीह गांव के पार्वती देवी, गोड्डा बकसरा के पिंकी देवी उर्फ प्रियंका देवी ने मोतिहारी जिले के सगहरी गांव के अरुण सिंह को बेच दिया है। तभी थाना में मामला दर्ज करते हुए मुजफ्फरपुर बिहार निकली पुलिस टीम को इसकी सूचना दी गई। छापेमारी टीम ने अरुण सिंह के घर पर छापामारी कर उक्त पिड़िता को बरामद कर लिया। साथ ही अभियुक्त अरूण सिंह को गिरफ्तार कर थाने ले आई।
वहीं पुलिस की दूुसरी छापामारी टीम ने सरैयाहाट के मरकुंडा और बाबुडीह सहित गोड्डा के बकसरा गांव में भी छापेमारी कर अन्य तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सोमवार को चारों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार आरोपितों के नाम सरैयाहाट मरकुंडा गांव की चुड़की देवी (50), बाबुडीह गांव के पार्वती देवी (55), गोड्डा बकसरा के पिकी देवी उर्फ प्रियंका देवी (40) और बिहार मोतिहारी जिले के सगहरी गांव के अरूण सिंह (25) है। वहीं गिरफ्तार आरोपितों के पास से पुलिस ने दो मोबाईल जब्त्त की है।
छापामारी दल में थाना प्रभारी राजेन्द्र यादव सहित अन्य पुलिस बल के जवान मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार

