बैंक मैनेजर के फ्लैट से 30 लाख के जेवर और नगदी चोरी
रामगढ़, 19 जनवरी (हि.स.)। शहर के पंचवटी अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 304 में चोरों ने बाहर गए बैंक मैनेजर का परिवार घर पहुंचे तो देखा कि घर का ताला टूटा है। अंदर जाकर देखा तो सभी सामान और अलमारी टूटा पड़ा है। घर से लगभग 30 लाख रुपये के जेवर और नगदी चोरी कर लिए गए थे।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार हजारीबाग जिले के गिद्दी पंजाब नेशनल बैंक के शाखा मैनेजर मनीष कुमार 16 जनवरी को अपने सपरिवार के साथ छोटकाकाना स्थित अपने आवास गए थे। इसी दौरान चोरों ने उनके घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान चोरों ने घर के दो अलमीरा में रखे करीब 30 लाख रुपये से अधिक जेवरात एवं नकद सहित अन्य दस्तावेज चोरी कर लिए।
पंचवटी अपार्टमेंट का सीसीटीवी खराब
घटना के बाद जब रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे पहुंचे तो अपार्टमेंट के चारों ओर लगे सीसीटीवी को खंगाले में जुटे। इस दौरान पता चला कि अपार्टमेंट के चारों ओर लगे सीसीटीवी कैमरे खराब है। इसके बाद पुलिस ने अपार्टमेंट के पदाधिकारी को जमकर फटकार लगाई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

