home page

सरस्वती पूजा में सौहार्द बिगाड़े वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई : एसडीपीओ

 | 
सरस्वती पूजा में सौहार्द बिगाड़े वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई : एसडीपीओ


रामगढ़, 21 जनवरी (हि.स.)। शहर में सरस्वती पूजा को लेकर रामगढ़ थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पु‍लिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) परमेश्वर प्रसाद ने की।

इस दौरान सीओ रवि रमेश रविदास, थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर नवीन प्रकाश पांडे उपस्थित थे। बैठक में शहर में खुले आम मांस की बिक्री, भारी वाहनों की नो-एंट्री, समय पर मूर्ति विसर्जन, अवैध रूप से चंदा की वसूली, पूजा पंडालों में भड़काऊ गाने और शराब दुकानों के बाहर लगी भीड़ को लेकर विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद ने कहा कि पर्व के दौरान सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पूजा समितियों से कहा कि पर्व के दौरान किसी भी प्रकार के भड़काऊ गाने नहीं बजाएं, जिससे किसी और धर्म को ठेस पहुंचे। उन्होंने कहा कि समय पर मूर्ति विसर्जन करें। उन्हाेंने विसर्जन के दौरान भी किसी भी तरह का भड़काऊ गाना नहीं बजाने को कहा।

मौके पर सब इंस्पेक्टर बीरबल हेंब्रम, छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सरदार अनमोल सिंह, विमल बुधिया, कमल बगड़िया, अरुण राय, आसिफ इकबाल, पप्पू यादव, प्रवीन कुमार सोनू सहित कई लोग उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश