home page

मारवाड़ी धर्मशाला में 25 को होगा श्री श्याम फागुन महोत्सव

 | 
मारवाड़ी धर्मशाला में 25 को होगा श्री श्याम फागुन महोत्सव


रामगढ़, 21 जनवरी (हि.स.)। श्री मारवाड़ी धर्मशाला परिसर में 25 जनवरी को श्री श्याम फागुन महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।

इस महोत्सव में शामिल होने के लिए प्रसिद्ध भजन गायकों को आमंत्रित किया गया है। इनमें महेश परमार (जयपुर) सौरभ शर्मा, माही गर्ग और राहुल शर्मा (कोलकाता) को उनकी पूरी टीम के साथ आमंत्रित किया गया है।

कार्यक्रम को लेकर बाबा श्री श्याम के अलौकिक दरबार का श्रृंगार कोलकाता के मालियों की ओर से किया जाएगा। श्री श्याम परिवार, तुलसी धाम (कोलकाता) पावन आशीर्वाद और श्री श्याम अरदास कीर्तन परिवार (हजारीबाग) का भी इस महोत्सव को सफल बनाने में सहयोग मिल रहा है। उक्त मामले की जानकारी इंदर अग्रवाल ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश