राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत रैली और पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
रामगढ़, 21 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को लेकर जिले में बुधवार को आम लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से रैली और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस दौरान सुरक्षित यातायात नियमों के पालन, हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग, गति सीमा का सम्मान तथा नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने जैसे संदेशों को प्रभावी ढंग से जन-जन तक पहुंचाया गया।
शहर के बाजार टांड़ स्थित सिद्धो-कान्हो मैदान से चट्टी बाजार तक आयोजित रैली में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों ने सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा, हेलमेट पहनें, सुरक्षित रहें, ट्रैफिक नियमों का पालन करें जैसे नारों के साथ शहर के प्रमुख मार्गों पर जागरूकता पैदा की गई। रैली के माध्यम से लोगों को सुरक्षित यातायात के प्रति सजग रहने का आह्वान किया गया।
सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न विषयों को कागज पर उकेरा
इसी क्रम में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता के माध्यम से सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न विषयों को कागज पर उकेरा। प्रतियोगिता में बच्चों ने ट्रैफिक सिग्नल का महत्व, पैदल यात्रियों की सुरक्षा, स्कूल जोन में सावधानी, दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट और चारपहिया वाहन चालकों के लिए सीट बेल्ट के उपयोग जैसे संदेशों को आकर्षक चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में उपस्थित मोटर वाहन निरीक्षक मोनू मृणाल और विपुल उरांव सहित पदाधिकारियों एवं शिक्षकों ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर बच्चों की जागरूकता ही भविष्य में सुरक्षित समाज के निर्माण की नींव है। उन्होंने सभी से यातायात नियमों का पालन करने एवं दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की अपील की।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को शील्ड और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

