दो बच्चियों की शिक्षा का दायित्व उठाएगा ट्रस्ट
रांची, 10 दिसंबर (हि.स.)। प्रणामी ट्रस्ट रांची और स्वामी सदानंद प्रणामी चैरिटेबल ट्रस्ट दिल्ली शाखा ने दो जरूरतमंद बच्चियों संस्कृति पाठक और शांभवी पाठक की शिक्षा का पूर्ण दायित्व उठाया है। ट्रस्ट की ओर से दोनों बहनों का नामांकन गांधीनगर डीएवी स्कूल, कांके रोड में कराया गया।
इस पहल के तहत कक्षा 10 में प्रवेश के लिए संस्कृति को 26,230 रुपये और कक्षा 8 वीं में प्रवेश करने के लिए शांभवी को 21,890 रुपये की राशि का चेक दिया गया। स्कूल को नामांकन शुल्क और छह माह की फीस सहित कुल 48,120 रुपये का भुगतान किया गया, ताकि दोनों बहनों की शिक्षा बिना किसी बाधा के जारी रह सके।
ट्रस्ट के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि दोनों बहनें स्वर्गीय इन्द्रेश कुमार पाठक की पुत्रियां हैं। पिछले छह वर्षों से सदानंद महाराज के सान्निध्य में उनकी शिक्षा-दीक्षा का पूूूरा खर्च ट्रस्ट वहन कर रहा है।
इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष डूंगरमल अग्रवाल, उपाध्यक्ष निर्मल जालान सहित अन्य मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

