पुलिस ने 93 मोबाइल बरामद कर लोगों को लौटाए
| Jan 21, 2026, 23:08 IST
रांची, 21 जनवरी (हि.स.)। रांची पुलिस ने ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए रांची जिले के अलग-अलग इलाकों से गुम हुए कुल 93 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की गई, जिसके आधार पर इन मोबाइलों को बरामद किया गया। बरामद मोबाइल फोन को बुधवार को पुलिस लाइन कांके में वास्तविक धारकों को सौंपा गया। अपने खोए हुए मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

