पुलिस ने नौ माह से लापता युवती को किया बरामद
बोकोरो, 19 जनवरी (हि.स.)। पिंड्राजोरा थाना में विगत नौ माह से लापता युवती को बरामद कर पिंड्राजोरा पुलिस ने सोमवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह की उपस्थिति में बरामद किया।
इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के कुरमा गांव की रहने वाली युवती 17 अप्रैल 2025 को घर से साप्ताहिक हाटिया (कुरा) जाने की बात कहकर निकली थी।
देर शाम तक घर नहीं लौटने पर युवती के पिता सुंदर लाल तुरी ने पिंड्राजोरा थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया था। प्राथमिकी में किसी भी अपहरणकर्ता का नाम दर्ज नहीं कराया गया था और न ही पुलिस की ओर से प्रेस वार्ता में किसी आरोपित का नाम उजागर किया गया।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए लगातार जांच-पड़ताल की। लगभग नौ माह की सतत जांच के बाद पिंड्राजोरा पुलिस ने युवती को हरियाणा के मानेसर से उसके प्रेमी के साथ सकुशल बरामद कर लिया। जांच के दौरान यह सामने आया कि वैष्णवी ने उत्तर प्रदेश के बलिया निवासी कृष्ण कुमार के साथ अपनी मर्जी से घर छोड़कर विवाह कर लिया था और दोनों साथ रह रहे थे।
बरामदगी के बाद युवती ने पुलिस व मीडिया को बताया कि वर्ष 2023 में चास कॉलेज, चास में परीक्षा के दौरान उसकी पहली मुलाकात कृष्ण कुमार से हुई थी। बातचीत के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और एक-दूसरे के मोबाइल नंबर साझा हुए। बाद में कृष्ण कुमार ने शादी का प्रस्ताव रखा, लेकिन स्नातक की पढ़ाई पूरी किए बिना शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद कृष्ण कुमार नौकरी के सिलसिले में सऊदी अरब चला गया। वापस लौटने और युवती के स्नातक उत्तीर्ण होने के बाद दोनों ने 17 अप्रैल 2025 को आपसी सहमति से विवाह कर लिया। पुलिस ने स्पष्ट किया कि दोनों बालिग हैं और कानून के तहत अपने जीवन से जुड़े निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र हैं।
सोमवार को वैष्णवी कुमारी का न्यायालय में धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराया गया। इसके बाद आगे की कार्रवाई युवती के माता-पिता की सहमति और बयान के आधार पर की जाएगी। पुलिस ने यह भी बताया कि युवती के माता-पिता इस विवाह से संतुष्ट हैं, जिसके बाद मामले में किसी तरह का विवाद नहीं रह गया है। युवती की सकुशल बरामदगी से परिजनों ने राहत की सांस ली है और पुलिस की कार्रवाई की सराहना की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

