धूमधाम से निकलेगा पहाड़ी बाबा का भव्य तिलकोत्सव
रांची, 21 जनवरी (हि.स.)। श्री शिव बारात आयोजन महासमिति पहाड़ी मंदिर एवं आर्यपुरी शिव पंच मंदिर हिमालय परिवार की ओर से पहाड़ी बाबा के भव्य तिलकोत्सव को लेकर मंदिर प्रांगण में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रेम साहू ने की।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 23 जनवरी को वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर दोपहर एक बजे गाजे-बाजे, ढोल-ताशे के साथ पहाड़ी बाबा का भव्य तिलकोत्सव शोभा यात्रा निकाली जाएगी। यह शोभा यात्रा आर्यपुरी शिव पंच मंदिर से प्रारंभ होकर पहाड़ी मंदिर पहुंचेगी।
इस शोभा यात्रा में सैकड़ों महिला-पुरुष पारंपरिक वेशभूषा में शामिल होंगे और फल, फूल एवं मिठाइयों की टोकरी सिर पर लेकर बाबा का तिलक करने पहुंचेंगे। पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार पर सभी श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके बाद पूरे सनातन विधि-विधान से पहाड़ी बाबा का तिलक चढ़ाया जाएगा तथा उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच भोग-प्रसाद का वितरण किया जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से राजेश साहू, बादल सिंह, रिवाल्डो वर्मा, देवाशीष राय, रजनीश सिंह( भोलू ), शुभाशीष चटर्जी, मीरा गुप्ता, राम सिंह, क्षितिज मिश्रा, सुधांशु सिंह उपस्थित रहे।
तिलकोत्सव शोभा यात्रा के सफल आयोजन के लिए एक संचालन समिति का गठन किया गया। इस समिति में मंदिर के पुजारी नंदकिशोर पाठक, नितेश पाठक के साथ-साथ राजेश साहू, शिव प्रसाद गुप्ता, अशोक बजाज, गोपाल यादव, मोती सिंह, नवीन पपनेजा, संजय, दिलीप अग्रवाल, गुड्डू, बबलू जायसवाल, बसंत पटवारी, कुमारी तन्नू, कौशल चौधरी, मनोज साहू, डमरूवाले बाबा, तड़ित राय, बादल सिंह सहित अनेक शिव भक्तों को शामिल किया गया।
समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि तिलकोत्सव शोभा यात्रा को ऐतिहासिक और भव्य बनाने के लिए सभी तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू कर दी गई हैं। पूरे मार्ग पर सजावट, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल एवं भोग प्रसाद की व्यवस्था की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

